फ़ितरत को ख़िरद के रू-ब-रू कर

फ़ितरत को ख़िरद के रू-ब-रू कर 
फ़ितरत को ख़िरद के रू-ब-रू कर
तस्ख़ीर-ए-मक़ाम-ए-रंग-ओ-बू कर
तू अपनी ख़ुदी को खो चुका है
खोई हुई शै की जुस्तुजू कर
तारों की फ़ज़ा है बे-कराना
तू भी ये मक़ाम-ए-आरज़ू कर
उरियाँ हैं तेरे चमन की हूरें
चाक-ए-गुल-ओ-लाला को रफ़ू कर
बे-ज़ौक़ नहीं अगरचे फ़ितरत
जो उस से न हो सका वो तू कर
Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *